Chhattisgarh
Trending

उज्जैन में महाकाल दर्शन के नाम पर ठगी करने वालों पर केस दर्ज

-गर्भगृह में प्रवेश के नाम पर वसूले थे 21 हजार रुपए
भोपाल : रविवार, जुलाई 2, 2023। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में एक पंडित ने तीन लोगों के साथ मिलकर छह श्रद्धालुओं से ठगी की थी। पंडित ने गर्भगृह में प्रवेश व भस्म आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से 21 हजार रुपये वसूल लिए। इस पर संबंधित पंडित व उसके साथियों के खिलाफ महाकाल पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि नंदकशोर शर्मा निवासी दुर्ग (छत्तीसगढ़) ने पंडित घनश्याम शर्मा से भस्म आरती दर्शन तथा भगवान का जलाभिषेक करने के लिए संपर्क किया था। पुजारी ने उनसे 21 हजार रुपये की मांग की। श्रद्धालु इसके लिए राजी हो गया और उसने पुजारी के खाते में आनलाइन पेमेंट कर दी। नियमानुसार गर्भगृह में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 750 रुपये व भस्म आरती अनुमति शुल्क प्रति व्यक्ति 200 रुपये लगता है। इस हिसाब से छह श्रद्धालुओं का कुल शुल्क 5700 रुपये बनता है, लेकिन पुजारी ने 15300 रुपये अधिक वसूल लिए।

Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button