Chhattisgarh
Trending

विधानसभा निर्वाचन-2023

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का 5 दिवसीय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण शुरू

प्रशिक्षण के साथ सुझाव भी दें मास्टर ट्रेनर्स : सीईओ श्री राजन

भोपाल : सोमवार, जून 5, 2023/

Related Articles

विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश ने तैयारियाँ शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने आज 5 दिन तक चलने वाले राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया में प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण होता है। प्रशिक्षण के दौरान अपने सुझाव भी दें, जिससे ट्रेनिंग को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान में थीम वाइस प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 9 जून तक चलेगा।

 उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को आयोग द्वारा 19 जून से 15 जुलाई के मध्य 2 दिवसीय प्रशिक्षण इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट दिल्ली में दिया जाएगा।

इसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को पुन: 2 दिवसीय थीम वाइस प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भारत निर्वाचन आयोग/इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट दिल्ली के विशेषज्ञों की उपस्थिति में उनका मूल्यांकन होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर और विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इनके द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग अधिकारी को दिए जाने वाले प्रशिक्षण का पर्यवेक्षण भी जिला एवं तहसील स्तर पर किया जाएगा।

इन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है

राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को मतदान केंद्र, निर्वाचक नामावली, नाम निर्देशन-पत्र, ईवीएम, पोस्टल बैलेट पेपर, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता, सर्विस वोटर, स्वीप गतिविधि, डिस्ट्रिक इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, मतगणना एवं परिणाम की घोषणा, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम, पेड न्यूज और एमसीएमसी, पोलिंग पार्टी और मतदान दिवस की व्यवस्थाएँ सहित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन के बारे में राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।

Shelendra Shrivas

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button