छत्तीसगढ़

Handicapped दिव्यांग बच्चों के साथ नपा अध्यक्ष ने मनाया अपना जन्मदिन

Handicapped गरियाबंद – बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने अपना 39वा जन्मदिन सादगी के साथ मनाया। मेमन ने दिव्यांग बच्चों के बीच केक काटकर उनके साथ अपने जन्मदिन की खुशियां साझा की। इसके अलावा नगर पालिका परिषद सहित नगर के कई अन्य स्थानों मे उनका जन्मदिन मनाया गया।

Handicapped इसके पहले नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन के जन्म दिवस के अवसर पर सुबह से ही नगर के उनके करीबी युवा मित्रों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। लोगो ने सोशल मीडिया के माध्यम तथा रूबरू मिलकर मेमन को जन्मदिन की बधाई दी। वही नगर के विभिन्न स्थानों में मेमन के समर्थकों ने उनसे केक भी कटवाया।

Handicapped इस अवसर पर हर साल की तरह देर शाम वह दिव्यांग स्कूल अपना जन्मदिन मानने पहुंचे। यहां बच्चों ने उन्हें मिठाई खिलाकर एवम पुष्प भेट कर जन्मदिन की बधाई दी। मेमन ने भी बच्चों को उन्होंने उपहार देने के साथ ही अपने हाथ से ही सभी को केक खिलाया। इसके बाद उन्होंने संस्थान का अवलोकन किया और यहां वृक्षारोपण किया। बच्चों को जरूरी सामग्री दिए जाने की घोषणा भी की।

Handicapped इसके बाद मेमन आवासपारा में आयोजित वार्ड समिति की बैठक में पहुंचे, यहां भी बीते कल शिविर में आए लोगों ने मेमन के जन्मदिवस के अवसर पर उनसे केक कटवाया और जन्मदिन की बधाई दी। मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने गाड़ा समाज की मांग पर एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

Handicapped इसके अलावा कान्हा क्लब में भी उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। यहां पहुंचते ही यहां क्लब के खिलाड़ियों ने बाजे – गाजे और आतिशबाजी के साथ उनका जोशीला स्वागत किया। क्लब के (वालीबाल) मैदान में उनके नाम के प्रत्येक अक्षर का एक-एक केक काटा गया। जिसके बाद क्लब के खिलाड़ियो ने पुप्पगुच्छ भेंट कर नपा अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की।

Handicapped इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मेमन ने कहा कि बच्चों के बीच जन्मदिन मानने से अलग अनुभूति और आनंद मिलता हैं। इसके साथ ही बच्चो को भी खुशी मिलती है। वही क्लब में उन्होंने कहा कि गरियाबंद नगर में उनका बचपन बिता। वालीबाल खेल में भी उनकी विशेष रूचि रही। अब नगर का विकास ही उनका बड़ा सपना है। कहा कि आज जन्मदिन के अवसर पर क्लब के खिलाड़ियो और नगर के लोगो से मिला प्यार ही उन्हे आगे बढ़ने की उर्जा प्रदान करता है। यही उर्जा मुझे मेरा सपना पूरा करने आगे बढ़ाएगी। इस अवसर पर उन्होने सभी मित्रों और शुभ चिंतकों का आभार भी जताया।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button