Chhattisgarh

Chhattishgarh: महासमुंद में 13 नवंबर को पीएम मोदी की रैली, जनसभा को करेंगे संबोधित

महासमुंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। प्रोटोकॉल से मिली जानकारी के अनुसार मोदी सुबह 10:10 बजे रायपुर विमानतल पर वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचेंगे। यहाँ से हेलीकॉप्टर से 10:55 बजे मुंगेली पहुंचेंगे। मुंगेली में 11 से 11:40 बजे तक आमसभा को संबोधित करेंगे। 11:55 बजे मुंगेली से रवाना होकर 12:35 बजे महासमुन्द के बेमचा भाठा मैदान में बनाए गए हेलीपेड में लैंड करेंगे। 12:45 से 01:25 बजे तक महासमुन्द में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:35 बजे महासमुन्द हेलीपेड से रवाना होकर दोपहर 2:05 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहाँ से इंदौर (मध्यप्रदेश ) के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आमसभा को लेकर महासमुन्द में व्यापक तैयारी की गई है। करीब 60-70 हजार लोगों की बैठक व्यवस्था विशाल डोम बनाकर किया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवान सभा स्थल पर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। बेमचा के आसपास का क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है।

आमसभा में महासमुंद जिले के अलावा आरंग, राजिम, कुरूद, अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। बाहर से आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button