वोडाफोन-आइडिया ने लॉन्च किया Rs 599 वाला प्लान:110GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) ने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए नया प्लान पेश किया है। हाल ही में VI ने 181 रुपए वाला डाटा रिचार्ज पेश किया था। वहीं, अब पोस्टपेड कस्टमर के लिए कंपनी ने 599 रुपए के प्लान को मार्केट में उतारा है। प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 200GB डाटा और कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है।
प्लान के तहत एक कनेक्शन पर दो लोगों के साथ यूज कर सकेंगे। इसमें जिसके नाम पर कनेक्शन होगा वह प्राइमरी मेंबर होगा और दूसरा सेकेंडरी मेंबर होगा। सेकेंडरी मेंबर के लिए एक एक्स्ट्रा सिम लेना होगा या वोडाफोन आइडिया के अन्य यूजर को जोड़ा जा सकता है। प्लान के तहत इसमें कुल 110GB इंटरनेट डाटा के साथ 200GB डाटा रोलओवर दिया जाएगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स और फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
प्राइमरी मेंबर्स को मिलने वाले बेनिफिट्स
- अनलिमिटेड कॉल्स
- 40+30GB डाटा
- 200GB डाटा रोल ओवर
सेकेंडरी मेंबर को मिलने वाले बेनिफिट्स
- अनलिमिटेड कॉल्स
- 40GB डाटा
- 200GB डाटा रोल ओवर
- 3000 SMS/मंथ
एडिशनल बेनिफिट्स
- प्राइमरी मेंबर को 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप का फ्री सब्सक्रिप्शन और 499 रुपए वाला एक साल का डिज्नी+होटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा।
- प्लान में Vi Movies & TV VIP एक्सेस, प्रीमियम मूवी फुल एक्सेस, ओरिजनल, लाइव टीवी और कई ऐप का एक्सेस मिलेगा। ये बेनिफिट्स दोनों मेंबर को मिलेंगे।
- सभी मेंबर्स के लिए Vi Movies & TV App के माध्यम से ZEE5 प्रीमियम मूवी और शो का कंटेंट देखने को मिलेगा।
- Vi ऐप में सभी मेंबर्स को 6 माह के लिए एड-फ्री हंगामा म्यूजिक दिया जाएगा।
- साथ ही सभी मेंबर्स V ऐप पर 1000 से ज्यादा गेम्स का मजा ले सकेंगे। हर महीने 5 गोल्ड गेम्स फ्री भी मिलेंगे।