Chhattisgarh

निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत कर्मी के वैध उत्तराधिकारी को 15 लाख रूपए प्रतिकर राशि का भुगतान

दुर्ग, 23 मई 2024/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज दुर्ग सर्किट हाउस में निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत कर्मी के वैध उत्तराधिकारी को अनुग्रह प्रतिकर राशि 15 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। ज्ञात हो कि लोकसभा निर्वाचन 2024 निर्वाचन कर्तव्य के दौरान निर्वाचन कर्मी श्रीमती मधु बंजारे की एनएच-53 ओवरब्रिज कैलाश नगर कुम्हारी के पास वाहन दुर्घटना से 8 मई 2024 को मृत्यु हो गयी थी।

आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अनुग्रह प्रतिकर भुगतान नियम 2009 के प्रावधानों के तहत् मृतक के वैध उत्तराधिकारी पुत्र श्री नितिन कुमार बंजारे और विपिन कुमार बंजारे को अनुग्रह प्रतिकर राशि 15 लाख रूपए भुगतान की अनुशंसा की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने आज अपने करकमलों से  नितिन कुमार बंजारे और  विपिन कुमार बंजारे प्रत्येक को साढ़े 7 लाख रूपए की राशि का चेक प्रदान किया।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button