National

मोदी 3.0 सरकार का पहला फैसला :  किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी, लाभार्थियों की लिस्ट में नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली, 10 जून 2024

Related Articles

तीसरी बाद प्रधानमंत्राी बनते ही पीएम मोदी ने पहला फैसला किसानों के हित में लिया है। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है। इस किस्त से 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। पीएम किसान की 17वीं किस्त में 20,000 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं। फैसले पर साइन करने के बाद पीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए पीएम का चार्ज लेने के बाद पहला फैसला किसानों के हित का लिया गया है। हम किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए आने वाले समय में और काम करना चाहते हैं।’

आपके खाते में आया या नहीं पैसा इस तरह करें चेक
स्टेप 1. आपको सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
स्टेप 2. अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान का पोर्टल खुला दिखाई देगा। यहां आपको FARMERS CORNER पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. अब आपको कई सारे ऑप्शंस दिखेंगे। आपको नो योर स्टेटस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब स्क्रीन पर खुले पेज में ऊपर की तरफ Know Your Registration Number पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब अपना आधार नंबर दर्ज करें।
स्टेप 6. आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें।
स्टेप 7. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा। अब नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
स्टेप 8. अब आपको स्क्रीन पर पीएम किसान की किस्त की पूरी जानकारी दिखाई देगी।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button