National

एनआईए के पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता को ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा, खालिस्तानी खतरों के बीच सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली, 17 मई 2024।

एनआईए के पूर्व महानिदेशक दिनकर गुप्ता को खालिस्तान समर्थक तत्वों से संभावित खतरों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने हाल ही में शीर्ष ‘जेड-प्लस’ श्रेणी का वीआईपी सुरक्षा कवर प्रदान किया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

Related Articles

सूत्रों ने बताया कि गुप्ता की पंजाब और दिल्ली में मौजूदगी के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए अब लगभग 40 सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी को शिफ्टों में तैनात किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा तैयार खतरे की धारणा रिपोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी और पंजाब पुलिस में खालिस्तान समर्थक तत्वों और समर्थकों के खिलाफ काम करने के कारण गुप्ता के लिए शीर्ष श्रेणी सुरक्षा की आवश्यकता थी।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button