CTET Result 2023: जारी हुआ सीटेट रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक

CTET Result 2023 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार अगस्त 2023 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सीटेट अगस्त परीक्षा 2023 के लिए लगभग 29 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 80 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इस सभी उम्मीदवारों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार था. उम्मीदवार अब नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
How to Check CTET Result 2023: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक सीबीएसई सीटीईटी वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर “CTET Result 2023” लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और “सब्मिट” बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि सीटेट एग्जाम 20 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट में पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) के लिए कुल 15,01,719 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए 14,02,184 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. सीटेट की प्रोविजनल आंसर-की 16 सितंबर, 2023 को जारी की गई थी और ऑब्जेक्शन विंडो 18 सितंबर, 2023 को बंद कर दी गई थी. प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद अब सीटेट रिजल्ट जारी किया गया.