National
Uttarpradesh: घोसी उपचुनाव में कांग्रेस ने दिया सपा को समर्थन

वाराणसी|घोसी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को इस आशय का पत्र जारी करके समर्थन की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम घोसी सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ रहे हैं। हमारा सपा को समर्थन और सहयोग है। घोसी विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है, वहीं बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को उतारा है। विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं, पिछले महीने चौहान विधानसभा और सपा से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं