Gadgets

लोकसभा चुनाव का पड़ेगा मोबाइल रिचार्ज पर असर? हो सकते हैं महंगे, सामने आई रिपोर्ट

नई दिल्ली |देश में चुनावों की तैयारी शुरू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज होने के बाद बहुत सारी खबरें सामने आ रही हैं। 19 अप्रैल से मतदान शुरू हो जाएगा और नतीजे 4 जून को आएंगे। लेकिन इस बीच मोबाइल टैरिफ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दावा किया गया है कि चुनाव से पहले टैरिफ प्लान 15-17 प्रतिशत तक महंगा हो सकता है।

रिपोर्ट की मानें तो टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ की कीमत 15-17 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। इसका सबसे ज्यादा फायदा भारती एयरटेल को होने वाला है। अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है क्योंकि रिचार्ज महंगे होंगे तो आपको खरीदने के लिए जेब भी ढीली करनी होगी। इससे पहले दिसंबर 2021 में टैरिफ में कंपनियों ने करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी।

रिपोर्ट की मानें तो टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ की कीमत 15-17 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। इसका सबसे ज्यादा फायदा भारती एयरटेल को होने वाला है। अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है क्योंकि रिचार्ज महंगे होंगे तो आपको खरीदने के लिए जेब भी ढीली करनी होगी। इससे पहले दिसंबर 2021 में टैरिफ में कंपनियों ने करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी।

किस कंपनी के महंगे होंगे रिचार्ज?
अब बात करें कि आखिर किस कंपनी के रिचार्ज सबसे ज्यादा मंहगे हो सकते हैं तो अभी तक इस सवाल का तो जवाब नहीं है। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो एयरटेल अपने टैरिफ में ज्यादा बढ़ोत्तरी कर सकता है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया वित्तीय संकट का सामना कर रहा है तो ये भी अपने टैरिफ की कीमत तेजी से बढ़ा सकता है। लेकिन अभी तक कंपनियों की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Leave a Reply

Back to top button