छत्तीसगढ़ के गांव-गांव और शहर-शहर में कल निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा : मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधि करेंगे नेतृत्व, “हम सेना के साथ हैं” और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” जैसे नारों से गूंजेगा प्रदेश

रायपुर, 16 मई 2025। छत्तीसगढ़ में 17 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के अंतर्गत प्रदेशव्यापी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा हर गांव, शहर और पंचायत में आयोजित होगी, जिसका उद्देश्य देश की सुरक्षा में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जनपद और जिला पंचायत प्रतिनिधि सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस यात्रा में हिस्सा लेंगे और इसका नेतृत्व करेंगे। यात्रा का प्रारंभ “राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक” शीर्षक वाले बैनर से होगा, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का लोगो prominently प्रदर्शित किया जाएगा।
यात्रा में “हम सेना के साथ हैं” और “ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र” जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत बैनर प्रमुख आकर्षण होंगे। इसमें सैनिकों, उनके परिजनों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स, सामाजिक संगठनों और स्कूली छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। प्रतिभागियों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और सैनिकों के योगदान को सम्मान देने वाले संदेशों की तख्तियाँ होंगी।
जिला प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों को यात्रा की शांतिपूर्ण, अनुशासित और उत्साहजनक रूप से संपन्नता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मार्ग में देशभक्ति गीतों की उद्घोषणा और नारों के माध्यम से माहौल राष्ट्रभक्ति से सराबोर होगा। विशेष आकर्षण के रूप में लंबा तिरंगा भी यात्रा का हिस्सा बनेगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह आयोजन प्रदेशवासियों की राष्ट्रभक्ति और सेनाओं के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति है। यह तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय सुरक्षा में नागरिक सहभागिता का सशक्त उदाहरण बनेगी और छत्तीसगढ़ 17 मई को देश की एकता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संदेश पूरे देश को देगा।