रायपुर: यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बीच सड़क पर मनाया जन्मदिन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर, 18 फ़रवरी 2025 रायपुर में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू ने अपने समर्थकों के साथ बीच सड़क पर केक काटकर जन्मदिन मनाया। रविवार रात करीब 20 मिनट तक हुई आतिशबाजी और हंगामे से स्थानीय लोग परेशान रहे। इस दौरान जयस्तंभ चौक पर पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर हटाया, लेकिन वे सुंदर नगर चौक पहुंचकर दोबारा जश्न मनाने लगे। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, और इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पुलिस कार्रवाई
रात करीब 12 बजे विनोद कश्यप अपने 10 समर्थकों के साथ सुंदर नगर चौक पर आतिशबाजी कर रहे थे और सड़क पर केक काट रहे थे। स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर शिकायत की, लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंची। इसी दौरान गश्त पर निकले SSP लाल उमेद ने हंगामा देखकर अपनी गाड़ी रोकी और मौके पर पहुंचकर सभी को फटकार लगाई। इसके बाद पुलिस ने जिलाध्यक्ष समेत 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कार्यकर्ता बड़े केक के साथ सड़क पर जश्न मनाते दिख रहे हैं। आतिशबाजी और शोर-शराबे से वहां से गुजरने वाले लोग असहज महसूस कर रहे थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभी को हिरासत में लिया है।