रायपुर पुलिस अधीक्षक ने बाइक पर की रात्रि गश्त : लापरवाह पुलिसकर्मियों को नोटिस, मुस्तैद कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र

रायपुर, 29 अक्टूबर 2024
रायपुर पुलिस की मुस्तैदी और रात्रि में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, डॉ. संतोष सिंह (भा.पु.से.), रविवार रात बाइक पर गश्त पर निकले। इस दौरान उन्होंने शहर के 51 गश्त पॉइंट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को सड़क पर आने-जाने वालों पर नजर रखने में लापरवाही बरतते हुए पाया गया। इनमें से कुछ मोबाइल पर व्यस्त थे और कुछ आपस में गपशप कर रहे थे। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ऐसे पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और चार पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया। वहीं, ड्यूटी पर मुस्तैद तीन पुलिसकर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।
डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजिबिलिटी निर्देशों के अनुसार, रात्रि चेकिंग को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने तेलीबांधा तालाब से बाइक पर गश्त शुरू की और निरीक्षण में सीएसपी आजाद चौक अमन झा भी उनके साथ थे।
रात्रि गश्त के दौरान एसएसपी ने डायल 112 की सेवाओं की तत्परता जांचने के लिए स्वयं अपने निजी फोन से कॉल कर एक आपात स्थिति का परीक्षण किया। उन्होंने खुद को पुरानी बस्ती महामाया मंदिर के पास घायल बताया। कॉल के बाद डायल 112 की टीम ने 5 मिनट में संपर्क किया लेकिन लोकेशन के कारण थोड़ी देरी हुई। इसी तरह का परीक्षण पुरानी बस्ती थाने के लिए भी किया गया, जहां थाने की पेट्रोलिंग टीम 8 मिनट में मौके पर पहुंची।
डॉ. संतोष सिंह ने गश्त पर मौजूद पुलिसकर्मियों को हमेशा डंडा साथ रखने का निर्देश दिया और शहर के प्रवेश बिंदुओं पर हथियारबंद जवानों की तैनाती के आदेश दिए। भगत सिंह चौक पर अंधेरे में खड़े पुलिसकर्मियों को भी उन्होंने फटकार लगाई और नोटिस जारी किया।
फाफाडीह और अग्रसेन चौक पर गश्त टीम की लापरवाही पर नाराजगी जताई गई, वहीं लाखेनगर चौक पर मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे जवानों की प्रशंसा की गई।
एसएसपी संतोष सिंह ने गश्त पर मौजूद अन्य अधिकारियों और थाना प्रभारियों से भी चर्चा की और ड्यूटी के दौरान अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए।