छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर नगर निगम चुनाव: बंटी होरा की महा रैली में उमड़ा जनसैलाब, पूरे वार्ड में गूंजा “वार्ड में हो रहा है हल्ला, फिर से बोलेगा बंटी होरा का बल्ला” का नारा, समर्थकों के जोश ने बदला चुनावी माहौल

बंटी होरा की महा रैली में उमड़ा जनसैलाब, वार्ड में गूंजे समर्थकों के नारे

रायपुर। नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी हरदीप सिंह होरा (बंटी) के समर्थन में शहीद हेमू कल्याणी वार्ड नंबर 28 में भव्य महा रैली निकाली गई। रैली में उमड़े विशाल जनसैलाब ने चुनावी माहौल को और अधिक गरमा दिया। पूरे वार्ड में समर्थकों के नारों की गूंज सुनाई दी—“वार्ड में हो रहा है हल्ला, फिर से बोलेगा बंटी होरा का बल्ला”

वार्डभर में दिखा बंटी होरा के समर्थन का जोश

महा रैली की शुरुआत बंटी होरा के निवास से हुई और यह वार्ड के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरी। इस दौरान हर गली और मोहल्ले में जनता ने जोशीला स्वागत किया। रैली में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भारी उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि वार्ड की जनता उनके समर्थन में खड़ी है।

जनता के समर्थन को देख गदगद हुए बंटी होरा

रैली के समापन पर बंटी होरा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा—
“यह चुनाव जनता का है और मैं वार्ड के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। मेरा उद्देश्य क्षेत्र को बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ प्रशासन देना है। आपका समर्थन ही मेरी ताकत है।”

उन्होंने लोगों से अपने चुनाव चिन्ह ‘बल्ला’ पर भारी मतों से वोट देने की अपील की।

चुनावी माहौल हुआ और गरम

इस महा रैली के बाद वार्ड 28 में चुनावी सरगर्मी और तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जनता के इस अपार समर्थन ने बंटी होरा की दावेदारी को और मजबूत कर दिया है। अब देखना यह होगा कि चुनावी नतीजे क्या तस्वीर पेश करते हैं।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button