छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर देश का पहला ऐसा नगरीय निकाय जहां पीपीपी मोड पर पीएसयू के साथ मिलकर फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेशन पर हो रहा कार्य

𝐃𝐢𝐬𝐩𝐚𝐭𝐜𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬

रायपुर, 23 अगस्त 2024

नगर पालिक निगम रायपुर देश का पहला ऐसा नगरीय निकाय क्षेत्र बन गया है जहां पीपीपी मोड पर पीएसयू पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग इंडियन आयल कार्पोरेशन की सहभागिता से फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेशन पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है। रायपुर नगर निगम द्वारा 10 विभिन्न पार्किंग क्षेत्र में फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेशन शीघ्र स्थापित कर दिये जायेंगे जिसमें नागरिकों को 2 व्हीलर और 4 व्हीलर वाहनों की फास्ट चार्जिंग की सुविधा सहजता के साथ उपलब्ध करवायी जायेगी। इस कार्य को टाटा एवं एथर पाॅवर जैसी कंपनियों की सहभागिता से करवाया जा रहा है। इससे नागरिको को तेज गति से 2 व्हीलर और 4 व्हीलर वाहनों की चार्जिंग की सुविधा शहर में विभिन्न स्थानों पर प्राप्त हो सकेगी।

आज इस संबंध में रायपुर जिला कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने कार्यपालन अभियंता इमरान खान की उपस्थिति में विभिन्न स्थानों पर प्रस्तावित फास्ट ईव्ही चार्जिंग स्टेषन की पीपीपी मोड के अंतर्गत शीघ्र स्थापना के संबंध में स्थल निरीक्षण किया। इस संबंध में आयुक्त ने आवष्यक चर्चा कर जनहित में कार्य को शीघ्रता से करने निर्देषित किया है। छत्तीसगढ़ शासन की लोकहितैषी मंषा के अनुसार मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव के मार्गदर्षन में राजधानी शहर रायपुर में भिन्न स्थानों पर नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा पीपीपी मोड पर पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग इंडियन आयल कार्पोरेषन की सहभागिता से फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेशन का संचालन प्रारंभ करने का कार्य जनसुविधा के साथ उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि राजधानी शहर के 4 स्थानों नगर निगम मुख्यालय भवन पार्किंग स्थल, अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव, कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग, जयस्तंभ चैक के समीप पुराना बस स्टैण्ड मल्टीलेवल पार्किंग में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेशन का संचालन किया जा रहा है। उक्त ईव्ही चार्जिंग स्टेशन में माह अपै्रल से जुलाई 2024 तक कुल 3499.17 युनिट बिजली खपत हुई है। 10 रू. 50 पैसा प्रति युनिट की आय नगर निगम रायपुर को उक्त ईव्ही चार्जिंग स्टेषन संचालन के माध्यम से हो रही है। प्रत्येक माह अधिक वाहन ईव्ही चार्जिंग स्टेशन में आने से बिजली खपत में लगभग 30 प्रतिषत तक की वृद्धि दर्ज की जा रही है, जो नागरिको से मिल रहे अच्छे प्रतिसाद का परिचायक है जो उत्साहवर्धक है।

नगर निगम के कार्यपालन अभियंता इमरान खान ने जानकारी दी कि माह अपै्रल 2024 में उक्त 4 ईव्ही चार्जिंग स्टेषन में 378.83 युनिट बिजली खपत हुई है । इसी प्रकार माह मई 2024 में बिजली खपत 701.24 युनिट हुई है। बिजली खपत माह जून 2024 में 1050.10 युनिट हुई है। माह जुलाई 2024 में 1369 युनिट बिजली खपत हुई है। माह अपै्रल से जुलाई 2024 तक 4 माह में उक्त 4 ईव्ही चार्जिंग स्टेषन नगर निगम मुख्यालय पार्किंग, अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव, कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग, जयस्तंभ चैक के समीप पुराना बस स्टैण्ड मल्टीलेवल पार्किंग में संचालन के दौरान माह अपै्रल से जुलाई 2024 तक 4 माह में कुल 3499.17 युनिट बिजली खपत हुई है। जबकि प्रति युनिट 10 रू. 50 पैसे की दर पर नगर पालिक निगम रायपुर को इससे आय प्राप्त हुई है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button