रायपुर दक्षिण विधानसभा : कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का भक्त माता कर्मा और डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड में जनसंपर्क अभियान, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा की मौजूदगी

रायपुर, 26 अक्टूबर 2024
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सोमवार को भक्ति माता कर्मा और डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत उन्होंने पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद की। इस दौरान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, पार्षद और पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

आकाश शर्मा ने भक्ति माता कर्मा वार्ड के घर-घर जाकर लोगों से भेंट की और बुजुर्गों एवं महिलाओं से आशीर्वाद लिया। युवाओं के साथ दौड़ लगाकर उन्होंने अपनी ऊर्जा और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया, जो उनके प्रचार का प्रमुख हिस्सा रहा। इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी शामिल रहीं, जिन्होंने आकाश शर्मा को अपना समर्थन दिया।

दोपहर में, आकाश शर्मा ने डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड में नंदी चौक से शीतला मंदिर तक जनसंपर्क किया। उन्होंने वहां की जनता को संबोधित करते हुए भाजपा शासनकाल में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते अपराध, खासकर महिलाओं के खिलाफ हो रहे दुष्कर्म के मामलों को उजागर किया। जनता ने युवा प्रत्याशी को समर्थन और आशीर्वाद दिया, जिसमें आकाश शर्मा ने भरोसा जताया कि कांग्रेस के नेतृत्व में इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस जनसंपर्क के माध्यम से आकाश शर्मा ने जनता को कांग्रेस की प्रतिबद्धताओं और विकास योजनाओं से अवगत कराया, जिससे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को रायपुर दक्षिण में मजबूत समर्थन मिल सके।



