छत्तीसगढ़
Trending

महंगे टिकट से घटे थे यात्री, अब समर सीजन में फुल हो रही वंदे भारत ट्रेन — जून से फिर 16 कोच के साथ दौड़ेगी बिलासपुर-नागपुर रूट पर हाईटेक सफर

बिलासपुर। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को एक बार फिर 16 कोच के साथ चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। अब तक केवल 8 कोच के साथ संचालित हो रही इस ट्रेन में जून से यात्री पहले की तरह 16 कोच में सफर कर सकेंगे। इससे यात्रियों की कुल संख्या 564 से बढ़कर 1128 हो जाएगी।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि समर सीजन में वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग काफी बढ़ी है। अधिकतर दिनों में ट्रेन फुल जा रही है और टिकटों की उपलब्धता बेहद कम हो गई है। इसी को देखते हुए रेलवे ने कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।

मुंबई से पहुंचे नए कोच, बिलासपुर में शुरू हुई मरम्मत

मुंबई डिवीजन से भेजे गए 8 नए कोच शुक्रवार को बिलासपुर पहुंच चुके हैं। इनमें से 4 कोचों में तकनीकी खामियां पाई गई हैं, जिन्हें यार्ड में परीक्षण के बाद कोचिंग डिपो भेजा गया है। डिपो में इनकी मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। मरम्मत पूरी होते ही इन्हें वंदे भारत ट्रेन में जोड़ा जाएगा।

टिकट दर और सुविधाएं

वंदे भारत एक्सप्रेस में बिलासपुर से नागपुर तक एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2240 रुपए और चेयर कार का किराया 1240 रुपए निर्धारित है। यह ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित है और इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे स्मार्ट टॉयलेट, सीसीटीवी, ऑटोमैटिक डोर, डिस्प्ले बोर्ड, एयर कंडीशनर, फायर सेफ्टी डिवाइस व फर्स्ट-एड बॉक्स उपलब्ध हैं।

कम यात्री संख्या के कारण पहले घटाए गए थे कोच

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2022 में जब छत्तीसगढ़ में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हुई थी, तब यह 16 कोच के साथ चल रही थी। लेकिन महंगे किराए के कारण यात्रियों की संख्या घटने लगी, जिसके चलते अप्रैल 2023 में इसे 8 कोच में सीमित कर दिया गया था। अब एक बार फिर यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण इसे पुराने स्वरूप में लाया जा रहा है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, कोच की फिटिंग के बाद आरक्षण प्रणाली में 16 कोच की जानकारी अपडेट की जाएगी और उसके बाद जून महीने से ट्रेन 1128 यात्रियों की क्षमता के साथ दौड़ सकेगी।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button