छत्तीसगढ़
Trending
NIT रायपुर का भव्य दीक्षांत समारोह आज: इसरो के पूर्व चेयरमैन एस. सोमनाथ को मिलेगी पहली डॉक्टरेट की मानद उपाधि, 1319 छात्रों को डिग्री और 27 को गोल्ड मेडल से किया जाएगा सम्मानित

रायपुर, 28 फ़रवरी 2025 रायपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में आज 15वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस बार का समारोह खास होने वाला है, क्योंकि NIT रायपुर पहली बार डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करने जा रहा है। यह उपाधि इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ. एस. सोमनाथ को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दी जाएगी।
समारोह के दौरान कुल 1,319 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी, जिनमें से 27 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, और विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।