छत्तीसगढ़
Trending

राजधानी रायपुर में हो रही झमाझम बारिश : CG के 16 जिलों में हो होगी आज भारी बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, जाने अपने जिले के मौसम का हाल

रायपुर, 22 अगस्त 2024

मुंगेली-कोरबा-रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग का कहना है कि बांग्लादेश के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनता दिखाई दे रहा है. इसके अलावा कुछ जगह चक्रवात की स्थिति भी बनी है. इसकी वजह से कई जगह भारी और कुछ जगह मध्यम बारिश होगी. मानसून प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में बढ़ता दिखाई दे रहा है. इस अलर्ट के बीच कई जगह गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. दूसरी ओर, 21 अगस्त को कवर्धा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. बिलासपुर में 22 अगस्त को सुबह बड़ी देर तक बारिश हुई

मौसम विभाग का कहना है कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बलरामपुर, कोरिया, रायपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, जशपुर, बलौदाबाजार, सरगुजा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सक्ती, रायगढ़, जांजगीर, कोरबा और मुंगेली जिलों में भारी बारिश होगी. विभाग ने इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने की भी अपील की है. मौसम विभाग का कहना है कि बांग्लादेश के उत्तरी हिस्से पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. एक ट्रफ लाइन पुरुलिया, श्रीगंगानगर, देहरी, रोहतक और उरई होते हुए बांग्लादेश में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र तक जाती दिखाई दे रही है.

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button