नारायणपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार सोरी शहीद, CM विष्णुदेव साय ने वीरता और बलिदान को किया नमन
नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में प्रधान आरक्षक वीरेंद्र कुमार सोरी वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी शहादत को नमन करते हुए, मुख़्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “प्रधान आरक्षक सोरी जी ने नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस का परिचय दिया। उनकी वीरता और समर्पण हमें देश सेवा के प्रति प्रेरित करता रहेगा।”
शहीद वीरेंद्र कुमार सोरी पहले आरक्षक के पद पर कार्यरत थे और अपनी योग्यता के आधार पर पदोन्नत होकर प्रधान आरक्षक बने थे।
विष्णुदेव साय ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें।
साय ने आगे कहा, “मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले हर देशभक्त का त्याग और बलिदान राष्ट्र के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा। राष्ट्र आपकी वीरता और समर्पण का ऋणी रहेगा।”
शहीद सोरी की इस बलिदानपूर्ण सेवा को पूरे देश ने गर्व और सम्मान के साथ याद किया।