दुर्ग पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा प्रहार, विशेष अभियान ‘विश्वास’ में बड़ी बरामदगी

दुर्ग, 11 अक्टूबर 2025 जिला पुलिस दुर्ग ने 1 सितंबर 2025 से चलाए गए विशेष अभियान विश्वास के तहत नशा तस्करी और नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में शामिल अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है। इस दौरान जिले में 22 मामलों में कुल 438.748 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जबकि 22 आरोपी तस्कर पकड़े गए। इनमें से 6 आरोपी अन्य प्रांतों के रहने वाले हैं।
हेरोइन से जुड़े 3 प्रकरणों में कुल 33 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। थाना मोहन नगर क्षेत्र में 246 ग्राम चिट्टा पकड़े जाने के मामले में अब तक 30 आरोपी गिरफ्त में हैं। इस साल जिले में पहली बार अफीम के 3 आरोपी भी पकड़े गए, जिनमें से 2 पंजाब के निवासी हैं।
इस अवधि में पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप भी जब्त की है, जिसमें कुल 28,436 टैबलेट और कैप्सूल शामिल हैं। 16 सितंबर को विशेष अभियान के तहत 17 एनडीपीएस प्रकरणों में 19 आरोपी गिरफ्तार हुए। नशा तस्करी में प्रयुक्त 72 वाहनों को जब्त कर MSTC वेबसाइट के माध्यम से नीलामी की कार्यवाही भी की जा रही है।
1 सितंबर को जिले में लगभग 1,620.490 किलोग्राम गांजा, 277.29 ग्राम हेरोइन, 214.398 ग्राम ब्राउन शुगर और 2,73,776 नग नशीली दवाओं का नष्टिकरण किया गया।
कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक कंटेनर से 388 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसमें महाराष्ट्र के दो अंतरराज्यीय तस्कर भी शामिल थे। थाना मोहन नगर क्षेत्र में पंजाब के चार तस्करों के साथ 246 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया। इस गैंग में शामिल अन्य छोटे-बड़े विक्रेताओं को भी 30 की संख्या में गिरफ्तार किया गया।
साथ ही, कुख्यात तस्कर वैभव खंडेलवाल से हजारों की संख्या में अल्प्राजोरम टैबलेट बरामद की गई। दुर्ग कोतवाली में भी 10,000 से अधिक नशीली दवाओं के टैबलेट जब्त किए गए। यह पूरी कार्यवाही एएसीसीयू के स्टाफ और संबंधित थाना टीमों द्वारा संपन्न कराई गई।
दुर्ग पुलिस ने बताया कि अभियान विश्वास में अब तक लगभग 84.77 लाख रुपये मूल्य की नशीली दवाओं और गांजा-चिट्टा बरामद किया जा चुका है और आगे भी गिरफ्तारियों की संभावना है।



