छत्तीसगढ़
Trending

क्रेडा सीईओ का एक्शन: राजनांदगांव में जल जीवन मिशन और पीएम श्री योजना के सोलर प्रोजेक्ट्स का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश!

राजनांदगांव, 22 फ़रवरी 2025 क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा ने आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम खलारी में जल जीवन मिशन के तहत स्थापित 12 मीटर सोलर पंप और पीएम श्री स्कूल डोंगरगढ़ में 2.4 किलोवाट सोलर पावर प्लांट का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संयंत्रों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने और पाई गई कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य से चर्चा कर संयंत्र की स्थिति की जानकारी ली गई, जिसमें बताया गया कि संयंत्र चालू स्थिति में है और किसी भी खराबी की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दी जाती है।

ग्राम खलारी के ग्रामीणों से चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि सोलर पंप से पानी मिल रहा है, लेकिन कुछ घरों तक पाइपलाइन की समस्या के कारण आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस पर सीईओ ने कार्यपालन अभियंता, जोनल कार्यालय राजनांदगांव और जिला अधिकारी, क्रेडा को पीएचई से संपर्क कर पाइपलाइन कनेक्शन दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, नए स्थापित हो रहे संयंत्रों की सतत मॉनिटरिंग और सौर सुजला योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर शीघ्र सोलर पंप स्थापना के निर्देश दिए गए। जिले में अब तक इस योजना के तहत 2000 से अधिक पंप स्थापित किए जा चुके हैं।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button