छत्तीसगढ़
Trending

CM विष्णु देव साय ने राजनांदगांव में अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश: नियमित प्रवास और राजस्व न्यायालय के समयबद्ध संचालन पर जोर

रायपुर, 16 मई 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार के अंतर्गत राजनांदगांव जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को विकास कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने सभी कमिश्नर, कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने जिलों एवं ब्लॉकों में नियमित भ्रमण और प्रवास करने, साथ ही राजस्व न्यायालयों के समयबद्ध संचालन को सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास का सपना तभी पूरा हो सकता है जब अधिकारी सीधे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजनाओं की सफलता का मापदंड केवल कागज़ी प्रगति नहीं बल्कि लाभार्थियों के चेहरे पर आई संतोष और सुरक्षा की अनुभूति है।

राजस्व अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व न्यायालय पूर्वनिर्धारित कैलेंडर के अनुसार नियमित रूप से संचालित हों, और केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थिति में ही न्यायालय की तिथि रद्द की जाए। इससे आमजन को समय पर न्याय मिलेगा और प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ेगी।

स्वास्थ्य योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत सभी आवासीय योजनाओं की लंबित मांगों का शीघ्र समाधान, और राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु नियमित शिविर आयोजित करने की भी उन्होंने जोरदार हिदायत दी।

मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। खरीफ सीजन की तैयारियों के तहत किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने, और लंबित राजस्व प्रकरणों के समाधान के लिए शिविर आयोजित करने के आदेश दिए।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 1460 पंचायतों में अटल सेवा केंद्र स्थापित किए हैं, जिनसे ग्रामीण जनता को बैंकिंग, दस्तावेज़ एवं डिजिटल सेवाओं का लाभ नजदीक से मिलेगा। इन केंद्रों के सुचारू संचालन की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी गई है।

मुख्यमंत्री ने सभी पंचायतों में तिरंगा यात्रा आयोजित करने का भी ऐलान किया, जिससे राष्ट्रीय चेतना और नागरिक सहभागिता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

राजनांदगांव जिले के जिला पंचायत भवन में हुई इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय, महापौर मधुसूदन यादव, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण हम सभी की साझा जिम्मेदारी है, इसलिए शासन-प्रशासन के हर स्तर पर समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करना अनिवार्य है ताकि विकास यात्रा को गति दी जा सके।


1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button