छत्तीसगढ़
Trending
छत्तीसगढ़ी सुपर स्टार मोना सेन ने कृष्णा पंचूराम भारती के समर्थन में किया जोरदार प्रचार

रायपुर, 10 फ़रवरी 2025 प्रचार के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ी सुपर स्टार मोना सेन ने कृष्णा पंचूराम भारती के समर्थन में जबरदस्त प्रचार किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य मार्गों पर रैली निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ी।

रैली के दौरान मोना सेन ने जनता से कृष्णा पंचूराम भारती के समर्थन में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर सही उम्मीदवार को चुनना होगा। रैली के दौरान समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, और जगह-जगह पर लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी, जिससे पूरे क्षेत्र में चुनावी माहौल गरमाया रहा।