छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: ठंड के कहर से बलरामपुर में युवक की मौत, नशे की हालत में घर के बाहर सोया था, सुबह सड़क किनारे मिली लाश

बलरामपुर, 12 दिसंबर 2024 छत्तीसगढ़ में बढ़ती ठंड से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इसी कड़ी में ठंड के कारण एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र के ग्राम धढिया की है।

सूत्रों के अनुसार, पंडो जनजाति के युवक राजेंद्र, जो वाड्रफनगर के ग्राम अलका का निवासी था, पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम धढिया आया था। बताया जा रहा है कि नशे में धुत होकर वह घर के बाहर ही सो गया। सुबह उसकी लाश सड़क किनारे मिली। युवक ने केवल बनियान और गमछा पहन रखा था, जिससे ठंड लगने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

ठंड से बचाव के लिए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और पर्याप्त गर्म कपड़े पहनने की अपील की है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button