BREAKING : बम की अफवाह फैलाने वाले यात्री की गिरफ्तारी : सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया, इमरजेंसी लैंडिंग के बाद चार घंटे तक एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच जारी
रायपुर, 14 नवंबर 2024
नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E812 में बम होने की सूचना मिलने पर रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सूचना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारा गया। इंडियन सिक्योरिटी फोर्स (आईएसएफ) और रायपुर पुलिस की टीमों ने एयरक्राफ्ट का गहन निरीक्षण किया।
फ्लाइट में बम की सूचना देने वाले यात्री की पहचान निमेष मंडल के रूप में हुई
रायपुर सिटी न्यूज़: फ्लाइट में बम की सूचना देने वाले यात्री की पहचान निमेष मंडल के रूप में की गई है, जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि यात्री से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले की सटीक जानकारी मिल सकेगी। पुलिस ने संकेत दिया है कि एविएशन एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।