छत्तीसगढ़
Trending

बिजली रखरखाव में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई: AE और JE निलंबित, एमडी भीमसिंह कंवर का औचक निरीक्षण

00बलौदाबाजार जिले में बिजली कार्यालयों का लिया जायजा, मैदानी इलाकों में भी पहुंचे एमडी00

रायपुर, 30 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीमसिंह कंवर ने बलौदाबाजार जिले में औचक निरीक्षण कर बिजली मेंटेनेंस में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है। निरीक्षण के दौरान बिजली खंभों और तारों की खराब स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने मौके पर ही संबंधित सहायक अभियंता उमाशंकर साहू और कनिष्ठ अभियंता सूरज खटकर को निलंबित करने के निर्देश दिए।

एमडी कंवर ने बलौदाबाजार वृत में AE-JE की बैठक ली और बिजली व्यवस्था व विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने और समयबद्ध निष्पादन के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट संभाग एवं संचारण संधारण संभाग कार्यालयों का भी दौरा किया। ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित करने और खराब ट्रांसफार्मरों की त्वरित मरम्मत के लिए स्टोर से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।

इसके बाद वे लवन उपसंभाग के कोल्हिया गांव और कसडोल के मड़वा गांव पहुंचे। कोल्हिया में बिजली लाइनों के रखरखाव में लापरवाही पाए जाने पर AE उमाशंकर साहू को निलंबित करने का आदेश कार्यपालक निदेशक (रायपुर ग्रामीण) को दिया गया। वहीं मड़वा में खंभों पर केबल की ऊंचाई को लेकर लापरवाही पर JE सूरज खटकर को निलंबित करने का निर्देश एसई बलौदाबाजार को दिया गया।

इन निर्देशों के तहत तत्काल निलंबन आदेश जारी कर दिए गए हैं, और दोनों अधिकारियों को क्रमशः महासमुंद और कसडोल में अटैच किया गया है।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने यह सख्त कदम बिजली व्यवस्था में सुधार और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button