छत्तीसगढ़ में बड़ा एक्शन: सूरजपुर में पटवारी बर्खास्त, बलौदाबाजार की महिला पटवारी रिश्वतखोरी के आरोप में संघ से बाहर

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शासकीय भूमि से छेड़खानी करने के मामले में एक पटवारी को बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, लटोरी तहसील के मदनपुर ग्राम की सरकारी भूमि को पटवारी बालचंद राजवाड़े ने एक निजी व्यक्ति के नाम पर चढ़ा दिया था। इस गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ने पटवारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया।
बलौदाबाजार की महिला पटवारी निष्कासित
इधर, बलौदाबाजार में महिला पटवारी को छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ से निष्कासित कर दिया गया है। ग्राम नारधा की पटवारी रितेश तंवर पर रिश्वत लेने के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें संघ से बाहर कर दिया गया। इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा भी उन्हें निलंबित किया जा चुका था।
रिश्वतखोरी का वीडियो हुआ था वायरल
महिला पटवारी पर रिश्वत लेने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसे कई समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया। इस प्रकरण से प्रशासन और पटवारी संघ की छवि धूमिल हुई, जिसके बाद संघ ने कठोर निर्णय लेते हुए तंवर को निष्कासित करने का फैसला लिया। संघ द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया कि तंवर ने जनता और किसानों के हितों की अनदेखी की तथा संघ के नियमों के विरुद्ध कार्य किया।
इन मामलों से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। दोनों घटनाएं राज्य में राजस्व विभाग की पारदर्शिता और जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े कर रही हैं।