Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का देर रात तक लग रहा तांता


रायपुर 30 दिसंबर 2023

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं देने वाले लोगों का आज देर रात तक तांता लग रहा । मुख्यमंत्री आज रायगढ़ और जशपुर जिले के गांवों के दौरे के बाद अपने गृह ग्राम बगिया में रात्रि विश्राम कर रहे हैं, जहां उनके निवास स्थल पर बड़ी संख्या में समाज प्रमुखों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आसपास के ग्रामीण ने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने बड़ी आत्मीयता के साथ लोगों से मुलाकात की। 



जशपुर रायगढ़ अंचल का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले श्री विष्णु देव साय के  मुख्यमंत्री बनने से क्षेत्र के लोगों में अपार उत्साह और खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री से मिलने लोग आसपास के क्षेत्र से लगातार आते रहे। मुख्यमंत्री को पुष्प हार, पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर लोगों ने उनका अभिनंदन किया।

इस दौरान नागवंशी समाज के प्रतिनिधियों ने उनका सम्मान किया। इसके साथ ही भुईया समाज, तुरी समाज, महकुल समाज, रौननियर समाज, डोम समाज, रौतिया समाज, मछुवा समाज, साहू समाज, सर्व आदिवासी समाज, ठेठवार समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। पत्थलगांव से आए प्रतिनिधिमंडल, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, कांसाबेल, शिक्षक संघ,वन कर्मचारी संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ, सोढ़ी समाज, डीएवी स्कूल के शिक्षक स्टाफ, प्रेस क्लब के सदस्यों, पटवारी सचिव संघ के सदस्यों ने भी मुलाकात कर मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button