रायपुर: विधायक कुलदीप जुनेजा ने 42 छात्राओं को बांटी साइकिल, मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय स्कूल खुलने के बाद अब शालाओं में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजधानी रायपुर के उत्तर विधानसभा में कार्यक्रम हुआ। इसमें विधायक कुलदीप जुनेजा भी शामिल हुए और 42 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल बांटे।
रायपुर उत्तर विधानसभा के त्रिमूर्तिनगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उत्तर विधानसभा के विधायक और छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक जुनेजा ने शाला के शैक्षणिक और खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इसके साथ ही विधायक कुलदीप ने सरस्वती साइिकल योजना के तहत 42 छात्रों को साइकिल वितरित किया।
इस दौरान शाला विकास समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने जुनेजा से मांग रखी। उन्होंने कहा की त्रिमूर्ति नगर स्लम बस्ती है। यहां 70 प्रतिशत जनता अनुसूचित जनजाति के हैं। छात्र-छात्राओं और उनके परिवार के सदस्यों को आय जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना पड़ता है। इसके लिए सरलीकरण शिविर लगाने के लिए आग्रह किया। लोगों की परेशानियों को देखते हुए कुलदीप जुनेजा ने जल्द ही शिविर लगाने की बात कही।