Chhattisgarh

चैत्र पूर्णिमा की संध्या पर महादेव घाट रायपुर में गंगा आरती का आयोजन : करणी सेना एवं खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति द्वारा विधि विधान से की गई खारुन गंगा महाआरती, नारायण सेवा संस्थान के सेवादारों का किया गया सम्मान

दिनांक 23 अप्रैल 2024 | मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा की संध्या पर महादेव घाट रायपुर में करणी सेना एवं खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जनसेवा समिति के तत्वावधान में संपूर्ण विधि विधान से खारुन गंगा महाआरती की गई।


बनारस की तर्ज पर प्रत्येक माह की पूर्णिमा को होने वाली यह महाआरती निरंतर क्रम में 18वीं बार की गई। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित इस महाआरती में समस्त श्रद्धालुओं ने एकत्रित होकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं भारत की सभी नदियों को स्वच्छ रखने की सौगंध ली। तत्पश्चात् प्रशिक्षित ब्राह्मणों द्वारा खारुन गंगा मैया की महाआरती वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई। आरती के पश्चात् आगंतुक श्रद्धालुओं ने दीप दान किए एवं समस्त आगंतुकों को प्रसादी का वितरण किया गया।


खारुन गंगा महाआरती सनातनी हिन्दू बहनों भाइयों को एकजुट करने एवं सामान्य जनमानस में पर्यावरण की सफ़ाई के प्रति जागरुकता के प्रसार में महती भूमिका निभा रही है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button