हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा पहुंचे रायपुर: आज राजभवन में लेंगे शपथ; अरूप कुमार गोस्वामी की जगह लेंगे

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा मंगलवार को राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। विमानतल पर बिलासपुर हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय के अग्रवाल, पी सेम कोसी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके पहले अरूप कुमार गोस्वामी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। रमेश, अरूप कुमारी गोस्वामी का स्थान लेंगे।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एवं जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा 29 मार्च को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण करेंगे।
उधर, एक दिन पहले मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में शपथ ग्रहण समारोह की आवश्यक तैयारियों के लिए अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। इस संबंध में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में डीजीपी अशोक जुनेजा, गृह विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ भी शामिल हुए थे।