Chhattisgarh

कुकदुर सड़क हादसा : हाईकोर्ट ने अफसरों को बनाया पक्षकार

बिलासपुर। छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा के डिवीजन बेंच में कवर्धा के कुकदुर क्षेत्र में 20 मई को हुई सड़क हादसे की सुनवाई होगी जिसमें 10 अफसरों को पक्षकार बनाया गया है।इस हादसे में 19 आदिवासियों की मौत हुई थी । इस मामले में हाईकोर्ट ने 10 अफसरों को पक्षकार बनाया है। जिनमें पी डब्ल्यू डी के  प्रमुख सचिव परिवहन आयुक्त, स्टेट हाईवे,(एन ऐच एआई) कबीरधाम कलेक्टर सहित कुल 10 अफसरों की मौजूदगी यह सुनवाई होगी।

कबीरधाम जिले में सोमवार 20 मई को दोपहर में श्रमिकों से भरी पिकअप खाई में गिर गई थी। जिसके बाद 19 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 19 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति 19 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। 17 लोगों का अंतिम संस्कार एक ही जगह पर हुआ था। जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों के शव थे। वहीं, दो महिलाओं के शवों का अंतिम संस्कार उनकी ससुराल में किया गया था।। इस हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया था।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button