Chhattisgarh

एक्शन में विष्णुदेव सरकार : शराबी शिक्षक को किया गया निलंबित, FIR दर्ज कराने के भी निर्देश

रायपुर/बिलासपुर, 29 फरवरी 2024

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के मचहा प्राइमरी स्कूल में स्कूल में ही शिक्षक को शराब पीना महंगा पड़ गया । दरअसल, जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया और BEO को शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दे दिया । शिक्षक का नाम संतोष कुमार केवट है जो प्राइमरी स्कूल में पदस्थ है। ये पूरा मामला मस्तूरी ब्लाक के मचहा प्राइमरी स्कूल का है।

घटना बीते बुधवार 28 फरवरी की है। स्कूल में संतोष केवट सहायक शिक्षक के पद पर तैनात है। दरअसल, शिक्षक के शराबखोरी की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। बुधवार को शिक्षक स्कूल लेट से पहुंचा और प्रधानपठिका के सामने बैठकर शराबखोरी करने लगा। घटना के दौरान कुछ स्थानीय लोग भी स्कूल में मौजूद थे। बुधवार को शराब के नशे में शिक्षक स्कूल पहुंचा, इस दौरान उसकी शर्ट की जेब में शराब की बोतल थी। जिसे देखकर एक युवक टीचर का वीडियो बनाने लगा।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button