Chhattisgarh

मुख्यमंत्री विष्णुदेव पहुंचे राजभवन : छग में सियासी अटकलें तेज, मंत्री मंडल का विस्तार संभव?



रायपुर | सीएम के आज 22 जून का कार्यक्रम जारी होते ही छत्तीसगढ़ में सियासी अटकलबाज़ी तेज हो गई. विष्णुदेव कैबिनेट में मंत्रियों के दो पद खाली है. एक पद पहले से खाली था और दूसरा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की इस्तीफा के बाद खाली हुआ है.

गौरतलब है कि राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात अक्सर होते रहती है. यह प्रोटोकॉल में भी है कि मुख्यमंत्री सरकार के कामकाज का अपडेट राज्यपाल को देते हैं या फिर किसी महत्वपूर्ण विषय पर उनसे चर्चा करते हैं।

कहा जा रहा है कि 26 जनवरी को राज भवन के कार्यक्रम के बाद राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात नहीं हुई है. उसके बाद लोकसभा चुनाव का आचार संहिता प्रभावशील हो गया. लिहाजा शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री आज राजभवन जाएंगे और राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात करेंगे. दोपहर का भोजन भी वे राजभवन में ही करेंगे.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button