Bilaspur:तालापारा बड़े तालाब में लगातार हो रही अवैध पेड़ कटाई एवम अधिग्रहण के विरोध में भाजयुमो ने निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर: आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तालापारा बड़े तालाब में बेतरतीब तरीके से हो रही पेड़ों की कटाई और अवैध रूप से पाटे जा रहे तालाब के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने वहां के लोकल लोगों से मुलाकात की एवं मौके पर निरीक्षण करने के पश्चात गलत तरीके से हो रही पेड़ों कटाई और तालाब को अधिग्रहण करते हुए पाटे जाने के विरोध करते हुए नगर निगम का कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा एवं शासन को चेतावनी दी कि अगर इस तरह विकास के मुद्दे पर गलत नीतियों के आधार पर कार्य किया जाएगा तो भारतीय जनता पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और कड़ा विरोध करते हुए उग्र आंदोलन करेगी ।


भाजपा नेताओं ने स्पष्ट रूप से कमिश्नर से मांग की 22 एकड़ के तालाब का आप पहले विधिवत सीमांकन किया जाए एवं जनता के बीच बैठकर सभी की सलाह लेकर विकास कार्य को मूर्त रूप दिया जाए सामान्य रूप से विकास के नाम पर अवैध कटाई एवम तालाब पटाई के कार्य को बंद किया जाए इसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे इसमें मुख्य रूप से पूर्व महापौर किशोर राय जी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राजेश सिंह जी पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेश चंद्रिकापुरे जी ,किसान मोर्चा से राकेश तिवारी जी, मंडल के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र केसरवानी जी वर्तमान अध्यक्ष जुगल अग्रवाल जी महामंत्री अमित तिवारी नारायण गोस्वामी युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू रजक महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा कश्यप जी के अलावा रिंकू मित्रा, सुकांत वर्मा,सत्यजीत भौमिक,जितेंद्र अंचल,रीना गोस्वामी,मीना गोस्वामी, वसीम खान,पूर्व पार्षद मीनाक्षी बोमार्डे,रवि वर्मा,कविता वर्मा, करन पाण्डेय,शिवपटेल
,रामकली लासरे वंदना तिवारी नोमन बाई सावित्री सूर्यवंसी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.।भाजियामो