Chhattisgarh

भूपेश बघेल को हार का हो गया है आभास- बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर, 21 नवंबर 2023: पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने विधायकों के साथ समीक्षा बैठक ली थी। जिसमें तमाम अहम मुद्दों पर बातचीत की गई, इसी को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कहा कि, कांग्रेस अपनी हार की समीक्षा कर रही है। उनकी विदाई जनता ने तय कर दी है, इसलिए अपनी विदाई और हार की समीक्षा की जा रही है।

भूपेश बघेल ने 75 पार सीट लाने का दावा किया था। इसी पर पूर्व मंत्री बृजमोहन (Brijmohan Agrawal) ने कहा कि, आश्वस्त कोई नहीं है, सभी की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी तो कुछ बोल ही नहीं रहे, महादेव घाट में छठ के कार्यक्रम में जो मुख्यमंत्री की बॉडी लैंग्वेज और दबा हुआ बोल था। इस बात से उनको आभास हो गया है कि, कांग्रेस जाने वाली है और बीजेपी आने वाली है।
सर्वे रिपोर्ट पर क्या बोले-बीजेपी की अलग- अलग विधानसभाओं की सर्वे रिपोर्ट पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, यह सर्वे रिपोर्ट कार्ड नहीं, कार्यकर्ताओं के बातचीत के माध्यम से आंकलन करना है। इसी आंकलन से बीजेपी की सरकार बनना तय है।

Related Articles
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button