चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही : अवैध शराब बेचने व आम जगह पर शराब पीने वाला चढ़ा चिखली पुलिस के हत्थे, आरोपियो के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही
राजनांदगांव: दिनांक 24.04.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा राजनांदगांव एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं जिले मे चलाये जा रहे अभियान मे अवैध शराब बिक्री करने वालो व आम जगह पर शराब पीने वालो विरुद्ध कार्यवाही हेतु लगातार पेट्रोलिंग व कार्यवाही किया जा रहा है अभियान के तहत आज दिनांक 24.04.2024 को चौकी चिखली स्टाफ के टीम बना कर अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी रमेष कुमार पारधी पिता स्व0 चुनु लाल पारधी साकिन बोईरडीह पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को शराब बिक्री करने हेतु रखे एक प्लास्टिक सफेद थैला मे 32 पौवा देषी प्लेन शराब कुल 57.60 बल्क लीटर कुल कीमती 2880 रूपये को जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम कार्यवाही कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया,आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे भी आबकारी अधिनियम के प्रकरण पंजीबद्ध है। इसी प्रकार अभियान के तहत् आम जगह पर शराब पीने वाले आरोपी अनिल पारधी पिता झग्गर पारधी उम्र 21 साल साकिन बोईरडीह पुलिस चौकी चिखली के विरूद्ध धारा 36(च) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया ।
उपरोक्त कार्यवाही मे चौकी चिखली प्रभारी उप निरी0 नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टण्डन, म0प्र0आर0 वंदना पटले, आरoसिन्धु सिन्हा, कमल साहू, मनोज जैन ,देवेंद्र , किशोर मार्बल, मoआरo कौशल्या साहू का कार्य महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा ।