Chhattisgarh

चुनाव प्रशिक्षण से 8 कर्मचारी गायब, नोटिस जारी कर कलेक्टर ने माँगा जवाब

गरियाबंद, 3 अप्रैल 2024।26 अप्रैल को गरियाबंद जिले में मतदान होना है जिसके लिए 1340 मतदान पीठासीन अधिकारी कर्मचारियं को आज प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित आठ कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश कलेक्टर ने दिए तो वहीं चुनाव कार्य से छुट्टी चाहने वालों को कड़ा संदेश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि यदि कोई बिना गंभीर बीमार के मेडिकल ग्राउंड पर चुनाव कार्य से बचने का प्रयास करेगा तो ऐसे कर्मचारियों की जांच मेडिकल बोर्ड से कराई जाएगी और गलत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


जिला मुख्यालय के वीर सुरेंद्र सय महाविद्यालय आई टी एस कॉलेज तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान कार्यों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनों के द्वारा दिया गया मतदान की पूरी प्रक्रिया बारिकी से बताई गई। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी कर्मचारियों के सभी कमऱो में पहुंचे मतदान कर्मचारियों से प्रशिक्षण के बाद मतदान को लेकर विभिन्न सवाल पूछे। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि सभी प्रशिक्षाणार्थी ईवीएम और वीवीपैट मशीन की गतिविधियों को स्वयं संचालित कर देखें।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button