Chhattisgarh

आनंद विहार में 3000 वर्गफीट अवैध कब्जा मुक्त किया गया, शासकीय भूमि पर 1000 वर्गफीट अवैध कब्जा हटाया गया

रायपुर|नगर पालिक निगम, रायपुर द्वारा शहर में हो रहे अवैध निर्माण अवैध रूप से संचालित दुकानों एवं सड़क पर यातायात बाधित करने वाले ठेलों, गुमटियों एवं अनाधिकृत कब्जे के विरूद्ध निरंतर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही पश्चात अनाधिकृत कब्जा की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु सभी जोन के नगर निवेष अमले को निर्देष जारी किये गये है।
उक्त निर्देश के परिपालन में व्यस्ततम मार्गो एवं बाजार क्षेत्र में सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु ऐसे स्थानों पर को चिन्हित करते हुये निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस विभिन्न जोनों के माध्यम से नगर निवेश मुख्यालय एवं जोन अमलों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई है। जोन 1 के तहत आने वाले खमतराई से भनपुरी चौक तक, गुढियारी मार्ग से गोंडवाना अंडर ब्रिज तक, गोंडवाना केनाल रोड से रिंग रोड तक एवं भनपुरी बाजार क्षेत्र तक अभियान चलाकर कब्जा किये गये 1010 वर्गफीट कब्जा को मुक्त किया गया एवं सामान जप्त किया गया ।

जोन 2 में नहर पारा चैक से रेल्वे स्टेशन, फाफाडीह चौक एवं राठौर चौक, केनाल लिंक चौक, पंडरी मेन रोड से श्याम प्लाजा तक अभियान चलाकर रोड में रखे सामान जप्त किये गये एवं अवैध कब्जा हटाया गया। जोन 4 में डीकेएस हास्पिटल के पास एवं मारवाडी श्मशानघाट के पास अभियान चलाकर 502 वर्गफीट कब्जा मुक्त किया गया एवं 2 ठेले जप्त किये गये । जोन 5 में आरडी तिवारी स्कूल के पास एवं चंगोराभाठा मार्केट में अभियान चलाकर कबाडी दुकान तोडी गई एवं चूना मार्किंग की गई। जोन 6 में चांदनी चौक से भाठागांव चौक तक एवं संतोषी नगर चौक से मानसपुरम तक रोड में लगे ठेले जप्त किये गये एवं मुनादी करायी गयी । जोन 7 में मोती नगर कोटा स्टेडियम दिशा कालेज के सामने एवं समता कालोनी मार्ग चिंताहरण हनुमान मंदिर के पास अभियान चलाकर 3 ठेले जप्त किये गये एवं मुनादी की गई। जोन 9 में आनंद विहार में अभियान चलाकर 3000 वर्गफीट अवैध कब्जा मुक्त किया गया एवं जोन 10 में अमलीडीह मुख्य मार्ग में शासकीय भूमि पर किये गये 1000 वर्गफीट के अवैध कब्जे को हटाया गया।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button