Dividend Stocks: पोर्टफोलियो में हैं ये 8 शेयर तो हो जाएगी मौज, मिलने वाला है तगड़ा डिविडेंड, पूरी डिटेल
नई दिल्ली: शेयर बाजार में कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड देती हैं। पिछले दिनों अपने नतीजे जारी करने के साथ कई कंपनियों ने डिविडेंड का भी ऐलान किया था। अब आने वाले दिनों में भी 8 कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) देने जा रही हैं। इन कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान कर दिया है। अगर आप डिविडेंड (Dividend) का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इन तारीखों को ध्यान में रखना होगा। इनमें से कई कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। अगर आपके पोर्टफोलियो में इन कंपनियों के शेयर हैं तो आपको दोगुना फायदा होना तय है। आइए आपको बताते हैं आने वाले दिनों में कौन सी कंपनियां निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) देने वाली हैं।
बता दें कि जब कंपनी मुनाफे में होती है तो वह अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान करती है। इससे नए निवेशक कंपनी की ओर खिंचते हैं। इससे निवेशकों के बीच कंपनी का भरोसा बढ़ता है। वहीं एक्स डिविडेंड डेट वह तारीख है जिसके बाद शेयर खरीदने पर निवेशकों को डिविडेंड का लाभ नहीं मिलता है। शेयर बना डिविडेंड लाभ के कारोबार करना शुरू करते हैं। आमतोर पर निवेशकों को रेकार्ड डेट से एक या दो दिन पहले शेयर खरीदना होता है।
इन तारीखों पर मिलेगा डिविडेंड
निवेशकों को जो कंपनियां डिविडेंड देने वाली हैं उनमें रामकृष्ण फोर्जिंग्स, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, कॉफोर्ज, लौरस लैब्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, केवल किरण क्लोदिंग, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस और 360 वन वैम शामिल हैं। आईटी कंपनी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड अपने निवेशकों को 225 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने वाली है। यह 9 मई को एक्स डिविडेंड के रूप में कारोबार करेगी। पिछले शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3670 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।