सिडनी के बोंडी बीच पर भीषण गोलीबारी: यहूदी त्योहार की तैयारी के दौरान हमला, 15 की मौत, पिता-पुत्र निकले हमलावर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित प्रसिद्ध बोंडी बीच पर एक यहूदी त्योहार की तैयारी के दौरान भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई है। इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि गोलीबारी करने वाले दो बंदूकधारी पिता-पुत्र थे। सख्त बंदूक नियंत्रण कानूनों के लिए पहचाने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया में बीते करीब तीन दशकों में यह सबसे घातक गोलीबारी की घटनाओं में से एक मानी जा रही है।
एक हमलावर ढेर, दूसरा घायल
न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने बताया कि 50 वर्षीय बंदूकधारी साजिद अकरम को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया। वहीं उसका 24 वर्षीय बेटा नवीद अकरम गोली लगने से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पाकिस्तानी नागरिक बताए जा रहे हमलावर
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच से जुड़े अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि दोनों हमलावर पाकिस्तानी नागरिक थे। साजिद अकरम के न्यू साउथ वेल्स के ड्राइविंग लाइसेंस की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मां का दावा— मेरा बेटा ऐसा नहीं कर सकता
घटना के बाद पुलिस ने नवीद की मां वेरेना से भी पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनका बेटा इस तरह की हिंसा कर सकता है। वेरेना के मुताबिक, नवीद ने हाल ही में राजमिस्त्री की नौकरी खो दी थी और घटना से कुछ घंटे पहले ही उसने परिवार से फोन पर बात की थी।
मां ने बताया कि बेटे ने कहा था कि वह तैराकी और स्कूबा डाइविंग करके लौटा है और गर्मी के कारण घर पर ही रहने वाला है। उन्होंने नवीद को “बहुत अच्छा लड़का” बताते हुए कहा कि हर कोई उनके बेटे जैसा बेटा चाहेगा।
10 मिनट तक चली गोलीबारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार को बोंडी बीच लोगों से खचाखच भरा हुआ था। हमलावरों ने करीब 10 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे समुद्र तट और आसपास की सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस के मुताबिक, जिस हनुक्का कार्यक्रम को निशाना बनाया गया, उसमें करीब 1,000 लोग शामिल थे। यह कार्यक्रम समुद्र तट के पास एक छोटे पार्क में आयोजित किया गया था। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है।



