छत्तीसगढ़
Trending
Cricket Fever in Raipur: भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच की टिकटें 15 मिनट में सोल्ड आउट, स्टूडेंट टिकट 24 नवंबर को उपलब्ध

रायपुर बिग ब्रेकिंग: 3 दिसंबर को नवा रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे इंटरनेशनल मुकाबला। राजधानी रायपुर में टिकटों को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह, आज 22 नवंबर शाम 5 बजे से शुरू हुई बिक्री में 15 मिनट में स्टैंड्स और प्रीमियम टिकट्स सोल्ड आउट।
- स्टैंड्स टिकट: ₹1,500, ₹2,500, ₹3,000, ₹3,500 — सभी सोल्ड आउट
- सिल्वर: ₹6,000 — सोल्ड आउट
- गोल्ड: ₹8,000 — सोल्ड आउट
- प्लैटिनम: ₹10,000 — सोल्ड आउट
- कॉरपोरेट बॉक्स: ₹20,000 — सोल्ड आउट
अब केवल स्टूडेंट टिकट ₹800 की बिक्री 24 नवंबर को रायपुर इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध होगी।
राजधानी में क्रिकेट प्रेमियों का जोश देखने लायक, स्टैंड्स से लेकर प्रीमियम प्लैटिनम और कॉरपोरेट बॉक्स तक सब 15 मिनट में बिक गए।



