मनोरंजन

trailer releaseभोजपुरी फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ का ट्रेलर रिलीज

trailer release मुंबई . भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री काजल राघवानी की आने वाली फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

trailer release ‘मुझे कुछ कहना है’ का ट्रेलर डी आर जे रिकॉर्डस पर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवनी की केमेस्ट्री बेहद आकर्षक नजर आई है। फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में चिंटू एक ऐसे लडके के किरदार में हैं, जिसे अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए अमेरिका जाना है, वहीं काजल राघवनी उनकी प्रेमिका के रूप में नजर आयीं हैं, जो उन्हें उनके पिता की भावनाओं का कद्र करने के लिए प्रेरित करती है, लेकिन क्लाइमेक्स में गोली का शिकार हो जाती है।

trailer release यशी फिल्म्स – अभय सिन्हा प्रस्तुत रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फ़िल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ में प्रदीप पांडेय चिंटू, काजल राघवानी श्वेता म्हरा अनारा गुप्ता, अमित शुक्ला, संजीव मिश्रा, धामा वर्मा, रोहित सिंह मटरू, सृष्टि पाठक एवं सूर्या द्वेवदी की भी अहम भूमिका है।इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं।संगीतकार छोटे बाबा एवं साजन मिश्रा हैं।

trailer releaseडीओपी प्रकाश और लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। गीत प्रेम सागर सिंह, सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, छोटू यादव, आशुतोष तिवारी एवं संतोष उत्पाती हैं। डीओपी प्रकाश हैं। एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी एवं रिकी गुप्ता का है।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button