
रायपुर, 16 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ में दो दिन के विराम के बाद एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में देर रात से बारिश जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में अचानक बाढ़ की चेतावनी जारी की है, जबकि 23 जिलों में अगले 3 घंटे में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बलरामपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, मुंगेली और रायगढ़ सहित 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
बाढ़ का खतरा इन जिलों में
मौसम विभाग ने सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, रायगढ़, कोरिया, कोरबा और बलरामपुर जिलों के लिए बाढ़ का आउटलुक जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जल स्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे अचानक बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
अगले 3 घंटे में यहां हो सकती है बारिश
राज्य के कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में अगले 3 घंटे के भीतर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इन सभी जिलों में सुबह 10 बजे तक यलो अलर्ट प्रभावशील है।
तापमान में गिरावट
पिछले 24 घंटे में सूरजपुर और बलरामपुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। वहीं, दुर्ग में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जुलाई से मानसून की दक्षिणी छत्तीसगढ़ में सक्रियता बढ़ेगी। अभी तक उत्तर छत्तीसगढ़ में मानसून अधिक प्रभावी रहा है।
बरसात में बढ़त: औसत से 5% ज्यादा
जुलाई के पहले पखवाड़े में प्रदेश में 388 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसत से 5 प्रतिशत अधिक है। बलरामपुर में अब तक सबसे ज्यादा 599.7 मिमी बारिश हुई है। केवल कोंडागांव, बेमेतरा और सुकमा जिले ही ऐसे हैं जहां बारिश औसत से कम है।
एहतियात बरतें: प्रशासन अलर्ट मोड में
राज्य शासन और जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे नदियों के किनारे जाने से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।