CM SCHEDULE : मुख्यमंत्री साय आज वैष्णव ब्राम्हण समाज की बैठक और विधायक दल के साथ करेंगे अहम मंथन

रायपुर, 13 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रविवार को राजधानी रायपुर में विभिन्न महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे। उनका दिन कार्यक्रमों से भरा हुआ है, जिसमें सामाजिक संगठनों से संवाद और राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा शामिल है।
मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे अपने निवास, सिविल लाइन रायपुर से रवाना होकर 1:40 बजे होटल बेबीलोन इंटरनेशनल, वीआईपी रोड रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ वैष्णव ब्राम्हण समाज की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी, जिसमें समाज के प्रतिनिधियों के साथ सामाजिक मुद्दों और संगठन की भावी दिशा पर चर्चा होने की संभावना है। इसके बाद वे पुनः मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
शाम 6:30 बजे मुख्यमंत्री नवा रायपुर स्थित नवीन मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां शाम 7:00 बजे से विधायक दल की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक रात 9:00 बजे तक चलेगी, जिसमें सत्तारूढ़ दल के विधायक आगामी रणनीति, नीति निर्माण और प्रशासनिक दिशा पर विचार-विमर्श करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कुछ समय आरक्षित रखेंगे और फिर 9:30 बजे नवा रायपुर से वापस रायपुर स्थित अपने निवास के लिए प्रस्थान करेंगे। वे रात 10:00 बजे मुख्यमंत्री निवास पर वापस लौटेंगे।
आज का दिन मुख्यमंत्री साय के लिए सामाजिक जुड़ाव और राजनीतिक समन्वय की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।