कुएं की सफाई में उतरे दो सगे भाइयों की मौत, बिलासपुर में दर्दनाक हादसा – इलाके में मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। कोटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत करही कछार के आश्रित मोहल्ला डिपरापारा में कुएं की सफाई के दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत डिपरापारा निवासी दिलीप पटेल अपने घर के पुराने कुएं की सफाई करने शुक्रवार शाम उसमें उतरा था। सफाई के दौरान वह अचानक पानी में डूबने लगा। दिलीप को डूबता देख उसका छोटा भाई दिनेश पटेल भी उसे बचाने के लिए कुएं में कूद पड़ा। लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी की आशंका जताई जा रही है, जिससे दोनों भाइयों की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही बेलगहना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों और परिजनों की आंखें नम हैं। बताया जा रहा है कि दोनों भाई बेहद मिलनसार और मेहनती थे। घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।