Chhattisgarh
6 अरब का राशन घोटाला: विस समिति की घोषणा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के आदेश डा रमन सिंह के आदेश पर सचिव ने आखिरकार कांग्रेस के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मंत्रित्व काल में छह अरब के राशन घोटाले के लिए विधानसभा समिति की घोषणा कर दी। पांच सदस्यो की समिति के सभापति पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नू लाल मोहिले को बनाया गया है। समिति में दो अन्य मंत्री राजेश मूणत और विक्रम उसेंडी को रखा गया है। कांग्रेस के लखेश्वर बघेल और संगीता सिन्हा को जांच समिति में है। समिति के सचिव दिनेश शर्मा, विधानसभा सचिव रहेंगे।