विधानसभा चुनाव के लिए एक्टिव हुए दिग्गज, आज MP-छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. चुनावी साल होने के कारण उनके इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. अमित शाह गुरुवार शाम को मध्य प्रदेश के बालाघाट जिला पहुंचेंगे. यहां गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे.साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित कर अलग-अलग जिलों से 5 यात्राएं निकलेंगे, जिनका समापन 27 जून को होगा. इसके अलावा शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर भी रहेंगे. यहां दुर्ग जिले में एक जनसभा को संबोधिकत करेंगे. साथ ही पद्मश्री उषा बारले से भी मुलाकात करेंगे.
महाकौशल में आदिवासियों को साधेंगे शाह
कांग्रेस के बाद अब BJP ने भी महाकौशल क्षेत्र में वोटर्स को साधने की रणनीति बना ली है. यही कारण है कि महाकौशल में लोगों को साधने के लिए शाह आज बालाघाट में गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इस यात्रा की जिम्मेदारी आदिवासी नेताओं को सौंपी गई है. इसके अलावा बालाघाट में उनका एक रोड शो भी होगा, जिसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान, BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे.
प्राचीन हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा
बालाघाट दौरे दौरान अमित शाह सिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. इसके बाद हैलिकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ के बाद शाह बालाघाट पहुंचेंगे. देखें उनका प्लान-
– शाम 4 बजे बालाघाट पहुचेंगे अमित शाह
– 4.15 बजे श्याम बिहार सरकारी स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे
– 5.25बजे मंदिर दर्शन एवं पूजन करेंगे अमित शाह
– रोड शो भी करेंगे शाह
दुर्ग दौरे पर अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे. वे दोपहर 1.35 बजे जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां पद्मश्री उषा बारले के घर जाएंगे. उनसे मुलाकात के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर बालाघाट के लिए रवाना हो जाएंगे. देखें उनका प्लान-
– दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में एक जनसभा को करेंगे संबोधित
– दोपहर 12:40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे अमित शाह
– 1:15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से जयंती स्टेडियम जाएंगे अमित शाह
– सड़क मार्ग से भिलाई सेक्टर में शामिल होंगे अमित शाह
– 2:10 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग पहुंचेंगे शाह
– 3 बजे जनसभा में होंगे शामिल
– दोपहर 3.15 बजे बालाघाट के लिए होंगे रवाना